जिला सम्वाददाता
कासगंज: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार 13 नवम्बर 2021 को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान चलाया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों को जोनल व सेक्टर अधिकारी के रूप में भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट सम्बन्धित एसडीएम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने बताया कि जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से भ्रमण की जांच की गई। जिसमें कासगंज विधानसभा क्षेत्र में 05 सेक्टर अधिकारी, अमांपुर विधानसभा क्षेत्र में 01 जोनल अधिकारी व 04 सेक्टर अधिकारी तथा पटियाली विधानसभा क्षेत्र में 04 सेक्टर अधिकारी अनुपस्थित पाये गये।
अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्घित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 02 दिन के अन्दर अपना स्पष्टीकरण जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही कर दी जायेगी।