कासगंज: सोरों सूकर क्षेत्र की पावन धरा धाम पर पौराणिक एवं प्राचीन मेला मार्गशीर्ष का विधिवत हवन पूजन के साथ भव्य शुभारंभ शनिवार को देर सायं मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री संस्कृति और संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली श्री अर्जुन राम मेघवाल तथा मा0 नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन राज्यमंत्री उ0प्र0 श्री महेश चन्द्र गुप्ता जी के मुख्य आतिथ्य तथा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, मुुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका कासगंज, सोरों, एसडीएम कासगंज, ईओ सोरों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मेला मार्गशीर्ष को एकरूपता और भव्यता प्रदान करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। मेला ग्राउण्ड, हरि की पौड़ी, धर्मशाला, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया गया है। मेले में आने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने, वाहनों की पार्किंग, प्रकाश एवं सफाई, शौचालय, स्नान, चेंजिंग स्थल, पेयजल, अग्निशमन व्यवस्थाओं के साथ ही दुकानों, स्टालों, झूलों, पण्डाल आदि को व्यवस्थित ढंग से लगवाने के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिये मेला ग्राउण्ड में पुलिस चौकी बनाई गई है। एसडीएम कासगंज कोे मेला मजिस्टेªट बनाया गया है। मेले में विभागीय स्टालों के साथ ही मंच पर रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कवि सम्मेलन, भजन सन्ध्या, लेजर शो, साइंटिफिक शो, बच्चों का गु्रप डांस तथा दिन पर्यावरण गोष्ठी, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, सैनिक सम्मेलन आदि कार्यक्रम कराये जायेंगे।