पूर्ण निष्पक्ष होकर करायें मतदान, ईवीएम संचालन की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें : जिलाधिकारी
कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता तथा तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षक गणों श्री हर्ष मंगला, सुमनसौरभ मोहन्ती तथा केएस केण्डासामी की मौजूदगी में मण्डी समिति परिसर कासगंज में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पीठासीन अधिकारियों तथा प्रथम मतदान अधिकारियों का विशेष मतदान प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीनों के संचालन का टेस्ट लिया गया तथा मतदान के सम्बन्ध आयोग के दिशा निर्देशों और मॉकपॉल, टैण्डर वोट, पीठासीन की डायरी, मतपत्र लेखा, मेडीकल किट, मतपत्र सील सहित समस्त प्रपत्रों की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रेक्षक गणों द्वारा समस्त अधिकारियों से मतदान में निष्पक्षता बनाये रखने तथा आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये सभी तैनात अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ निभायें। ईवीएम संचालन एवं नियमों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। कोई भी शंका हो तो उसका निवारण कर लें। निर्वाचन आयोग के नियमों का अच्छी तरह से अध्ययन कर उनका पालन करें। मतदान के दौरान कैसी भी गलती न होने पाये जिससे कोई समस्या उत्पन्न हो। किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करें। सभी पोलिंग पार्टियां निर्धारित वाहनों से ही अपने पोलिंग बूथों के लिये रवाना हों। रवानगी से पूर्व अपने पोलिंग बूथ के मतपत्र, ईवीएम और प्रपत्रांे का भलीप्रकार मिलान अवश्य कर लें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी निर्वाचन कार्मिक तेज प्रताप मिश्र, तीनों विधान सभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफीसर एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।