मतगणना शुरू होने से लेकर अंत तक निरंतर कराई जायेगी वीडियोग्राफी, रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : जिलाधिकारी
कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना व्यवस्थाओं से सम्बन्धित आयोजित बैठक में कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत हुये मतदान की 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमांपुर रोड स्थित मण्डी परिषद कासगंज में कराई जायेगी। मतगणना केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। मतगणना शुरू होने से लेकर अंत तक निरंतर वीडियोग्राफी कराई जायेगी। मतगणना कर्मियों तथा प्रत्याशियों व उनके मतगणना एजेंटों को पास के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल तथा धुम्रपान पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। पोस्टल बैलेट की अलग टेबिल पर मतगणना कराई जायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 05 पोलिंग बूथों का वीवीपैड वैरीफिकेशन कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रत्याशियों तथा मतगणना एजेंटों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। किसी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को मतगणना एजेंट नहीं बनाया जायेगा। तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग अलग पण्डाल में एक साथ कराई जायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना परिणाम की सूचना निर्वाचन अधिकारी द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जायेगीं। मतगणना स्थल पर मोबाईल के साथ प्रवेश वर्जित है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, सीएमओ, सभी आरओ व एआरओ एवं एसडीएम उपस्थित रहे।
