कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा मतदाताओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये मतदाताओं के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दस्ताने उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुये मतदान के दिन मतदाताओं को इस बार दस्ताने पहन कर ईवीएम का बटन दबाना होगा। इसके लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ पर दस्ताने उपलब्ध कराये जायेंगें। बिना मास्क के आने वालों को मास्क भी दिए जाएगें। प्रत्येक वोटर की मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार पर अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग होगी। आयोग ने मतदान के दिन वोटरों को संक्रमण से बचाने के लिए इस बारकई तरह के बदलाव किये हैं।
जिलाधिकारी ने बताया है कि दस्तानों के अलावा मास्क, सेनिटाइजर आदि की भी व्यवस्था कराई जायेगी। जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं होगा, उनके लिए रिजर्व में मास्क रखा जाएगा। मतदान केन्द्र पर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी वोटर का तापमान मानक से अधिक पाया जाता है तो उसे वोटिंग के लिए एक टोकन प्रदान किया जाएगा। टोकन देकर मतदान के अंतिम घंटे में वोटिंग के लिए आने को कहा जाएगा।