जिला सम्वाददाता
कासगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 01 नवम्बर, 2021 को होगा। 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6, नाम हटवाने हेतु फार्म-7 तथा संशोधन कराने हेतु फार्म-8 तथा किसी नाम को दूसरे मतदेय स्थल पर स्थानांतरित कराने हेतु फार्म-8 ए भरा जायेगा। 07 व 13 एवं 21 तथा 28 नवम्बर को विशेष अभियान चलाकर बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं के ऑनलाइन फार्म भरे जायेंगे।
जो युवा 18 वर्ष या उससे अधिक हैं तो मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिये अवश्य आवेदन कर दें।