अब 05 दिसम्बर तक जमा कर सकते हैं आवेदन फार्म
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने, संशोधन कराने या हटवाने आदि के लिये निर्धारित तिथि 30 नवम्बर 2021 को आयोग द्वारा बढ़ा दिया गया है। अब 05 दिसम्बर 2021 तक निर्धारित आवेदन फार्म अपने बीएलओ के पास अथवा सम्बन्धित तहसील में जमा कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि ऐसे अर्ह नागरिक जो 01-01-2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं अथवा ऐसे मतदाता जिनका नाम सूची में अंकित नहीं है। तो आज ही आवेदन प्रारूप-6 भर कर जमा कर दें। किसी प्रविष्टि को हटाने के लिये प्रारूप-7 तथा संशोधन कराने हेतु प्रारूप-8 भरा जायेगा। मतदाता पंजीकरण के लिये वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन कर स्वयं को मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं।