कासगंज (सू0वि0)। मत्स्य विभाग उ0प्र0 द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत मत्स्य पालन हेतु निजी क्षेत्र में तालाब निर्माण कर जलजीव पालन हेतु अनुदान दिया जायेगा। सामान्य श्रेणी के ऐसे काश्तकार जिनके पास निजी भूमि उपलब्ध है, आवेदन कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के व्यक्तियों को कुल इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान तथा अनु0जाति के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान बैंक के माध्यम से देय है। जनपद कासगंज को सामान्य वर्ग हेतु तालाब निर्माण के लिये 0.800 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मत्स्य पालन हेतु निजी क्षेत्र में तालाब निर्माण के लिये परियोजना की इकाई लागत 8.50 लाख प्रति हेक्टेयर है। लाभार्थी का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण गिरीश चन्द्र ने बताया कि तालाब निर्माण योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिये लाभार्थी विभागीय पोर्टल ीजजचरूध्ध्लिउपेण्नचेकबण्हवअण्पद पर ऑनलाइन आवेदन स्वयं या जनसेवा केन्द्र के माध्यम से 07 अगस्त 2021 तक कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी इसी वेबसाइट से अथवा विकास भवन के कक्ष सं0 52 में स्थित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
