कासगंज (सू0वि0) : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत कासगंज महायोजना 2031 के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में एन0के0बिल्डकाॅन प्रा0लि0 द्वारा कासगंज महायोजना 2031 के सम्बन्ध में वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला गया एवं महायोजना 2031 के लिये बैठक में उपस्थित शहर के संभ्रांत व्यक्तियों, विनियमित क्षेत्र में रजिस्टर्ड आर्केटेक्ट, ड्राफ्ट्समैन आदि से सुझाव मांगे गये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कासगंज शहर की समस्त जनता से सुझाव लिये जायें। तदुपरांत ही महायोजना को अन्तिम रूप दिया जाये।
भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत कासगंज विनियमित क्षेत्र की जीआईएस आधारित महायोजना-2031 तैयार किया जाना प्रक्रियाधीन है। महायोजना बनाये जाने के कार्य हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा मैसर्स एन0के0बिल्डकाॅन प्रा0लि0 को कन्सलटेन्ट नियुक्त किया गया है। महायोजना का प्रारूप तैयार किये जाने के दृष्टिगत विनियमित क्षेत्र कासगंज के विभिन्न हितधारकों यथा-विकास कर्ता, उद्यमी, समस्त स्थानीय विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के सुझाव प्राप्त करते हुये सुझावों को महायोजना में नियमानुसार समावेशित किया जाना है।
उपजिला मजिस्ट्रेट/नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र कासगज ललित कुमार ने बताया कि शहर कासगंज की समस्त नागरिक प्रस्तावित कासगंज महायोजना 2031 के लिये दो दिन के अन्दर एसडीएम कासगंज एट द रेट जीमेल डाॅट काॅम पर एवं एनकेबीपीएल डाॅट अमृत एट द रेट जीमेल डाॅट काॅम पर अपने सुझाव मेल कर सकते हैं। ताकि कासगंज महायोजना को भव्य रूप प्रदान किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, एन0के0बिल्डकाॅन प्रा0लि0 तथा सहयुक्त नियोजक आगरा के प्रतिनिधि, उपजिलाधिकारी कासगंज ललित कुमार, जेई विनियमित क्षेत्र, सी0ए0 प्रदीप, पूर्व चेयरमैन डा0 शशिलता चैहान, मनोज सिंघल, विनय जैन, अब्दुल रब, राजा जैन व अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।