सुरक्षा के रहेंगे व्यापक प्रबन्ध, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे। तीनों घाटों पर रहेगी 18 नावों की व्यवस्था

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर चलने वाली  कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं को कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिये। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये वाहनों के लिये रूट डाइवर्जन किया जाये। कांवड़ यात्रा के मार्ग की साफ सफाई कराकर इसे ठीक कराना सुनिश्चित करें तथा सीसीटीवी कैमरे लगवाकर पर्याप्त लाइट एवं जनरेटर व्यवस्था रखी जाये।

लहरा, कादरगंज घाट व शहबाजपुर घाटों पर विशेष भीड़ के दृष्टिगत बेरीकेटिंग तथा गहरे पानी के क्षेत्रों में चेतावनी लिखकर झण्डी आदि लगाई जायें। सुरक्षा की दृष्टि से तीनों घाटों पर 18 नावों की व्यवस्था रहनी चाहिये। महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिये घाटों के पास चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहे। कांवड़ यात्रा में आने जाने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सहित वाहनों की पार्किंग, शिवालयों व घाटो पर प्रकाश एवं सफाई, शौचालय, स्नान, पेयजल, अग्निशमन, आदि की समुचित व्यवस्थायें अच्छे ढंग से कराई जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के लिये अस्थायी वॉच टावर बनाकर पर्याप्त पुलिस बल तथा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाये।

वाहनों के लिये पार्किंग स्थल चिन्हित कर लें। सभी व्यवस्थाये समय से पूर्ण कर ली जाय

मेले में कोविड वैक्सीनेशन के लिये हेल्पडेस्क लगेगी। स्वास्थ्य शिविर में एम्बूलेंस की भी व्यवस्था रखी जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, सीएमओ, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोनिवि एवं सभी एसडीएम तथा ईओ उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *