13, 21 तथा 27 नवम्बर को विशेष अभियान, ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन।
प्रतिनिधि द्वारा
कासगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन हो चुका है। 30 नवम्बर 2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6, नाम हटवाने हेतु फार्म-7 तथा संशोधन कराने हेतु फार्म-8 तथा किसी नाम को दूसरे मतदेय स्थल पर स्थानांतरित कराने हेतु फार्म-8 ए भरा जायेगा। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसम्बर को तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को कर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं और युवाओं का नाम सूची में शामिल करने हेतु उन्हें जागरूक किया जाये। कोई भी अर्ह मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने से वंचित नहीं रहना चाहिये। मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये आयोग द्वारा 13, 21 तथा 27 नवम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा। समस्त बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारी अपने पोलिंग बूथ पर बैठकर आवेदन फार्म जमा करेंगे। 01 जनवरी 2022 के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा तथा महिलायें एवं सूची में नाम से वंचित अर्ह मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित कराने के लिये 30 नवम्बर 2021 तक अवश्य आवेदन कर दें। आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु गूगल प्ले स्टोर पर वोटर हेल्प लाइन एप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।