• पति की मृत्यु निराश्रित महिला पेंशन मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत किया जाएगा लाभन्वित
  • अधिक जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर का कक्ष संख्या 42 में 7518024068 पर संपर्क कर सकते हैं

बदायूँ शिखर प्रतिनिधि

कासगंज : जनपद के विकासखण्ड अमापुर,  सहावर,  सिढ़पुरा, गंजडुंडवारा, सोरों,  कासगंज, पटियाली में जिलाअधिकारी सीपी सिंह के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्युप्रान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बालसेवा  योजना, समान्य मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,  कोविड -19 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का कैंप लगाया जाएगा |

जिला प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि 6 अक्टूबर से 17 नवंबर 2021 तक सभी विकास खण्ड में लगाए जाएंगे शिविर |

6 अक्टूबर अमापुर विकास खण्ड, 13अक्टूबर सहावर, 20अक्टूबर सिढ़पुरा, 27 अक्टूबर गंजडुंडवारा, 3नवम्बर सोरों, 10 नवम्बर कासगंज, 17नवम्बर को पटियाली में लगाए जाएंगे शिविर |

जिसमें  *पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना * इस योजना के अंतर्गत विधवा पेंशन हेतु 18 वर्ष से अधिक विधवा महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा

मंत्री बाल सेवा योजना सामान्य  इस योजना के अंतर्गत जीरो से 23 वर्ष तक के बच्चों जिनके माता-पिता अभिभावक की मृत्यु 1-3-2020 के उपरांत हुई है उन्हें रुपए 2500 प्रतिमाह लाभ दिया जाएगा

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 इस योजना के अंतर्गत जीरो से 18 वर्ष तक के बच्चों को जिनके माता-पिता अभिभावक की मृत्यु कोविड-19 के कारण 1-3-2020 के उपरांत हुई है उन्हें रुपए 4000 प्रतिमाह लाभ दिया जाएगा

*मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना * इस योजना के अंतर्गत विभिन्न छह श्रेणियों मे लाभ दिया जाएगा |

प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म पर रुपए  2000, द्वितीय श्रेणी बालिका के 1 वर्ष के संपूर्ण टीकाकरण पर रुपए 1000, तृतीय श्रेणी बालिका के कक्षा 1 में  प्रवेश पर रुपए 2000,  चतुर्थ श्रेणी बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश पर 2000, पंचम श्रेणी बालिका के कक्षा 9 के प्रवेश पर 3000,  षष्टम श्रेणी बालिका के कक्षा 12 उत्तीर्ण l होने के उपरांत पश्चात आगामी कक्षा में प्रवेश के उपरांत 5000 की एकमुश्त  धनराशि प्रदान की जाएगी | परिवार में अधिकतम 2 बच्चे होने पर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा |

अधिक जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर कक्ष 42 कासगंज मोबाइल नंबर  7518024068 पर संपर्क कर सकते हैं|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *