कासगंज (सू0वि0)।  मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने विगत 19 अगस्त को मा0मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत जनपद में स्वीकृत तीन परियोजनाओ की समीक्षा की।

उक्त के अंतर्गत सोरों सूकर क्षेत्र के पर्यटन विकास की समीक्षा में सहायक परियोजना प्रबंधक उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 द्वारा अवगत कराया गया कि सूकर क्षेत्र हरि की पैड़ी के निकट यात्री शेड का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 100 लोगों के विश्राम करने की क्षमता होगी। उक्त हेतु शासन से स्वीकृत धनराशि 48.10 लाख है जिसमें 24 लाख की धनराशि प्राप्त हो चुकी है और यात्री शेड के भूतल का कार्य रूफ लेवल तक करा दिया गया है। शेष धनराशि की मॉग की गयी है।

विधानसभा क्षेत्र अमॉपुर विकास खण्ड सहावर के ग्राम रायो छितौनी में प्राचीन सीता राम मन्दिर में पर्यटन विकास हेतु उसके समीप यात्री शेड, इन्टर लॉकिंग, टाइल्स, सोलर लाइट आदि का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। जिस हेतु स्वीकृत धनराशि 46.15 लाख के सापेक्ष 23 लाख रू0 शासन से प्राप्त हे चुके हैं। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि उक्त धनराशि का उपयोग कर अवशेष धनराशि की मॉगी की गयी है।

अमीर खुसरों की जन्मस्थली पटियाली में पर्यटन विकास हेतु 43.81 की धनराशि शासन से स्वीकृत हुई है जिसके सापेक्ष 21.90 लाख की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। जिससे पटियाली तहसील के समीप अमीर खुसरो पुस्तकालय के विकास हेतु विट्रीफाइड टाइल्स, गेट, इन्टरलॉकिंग, 40 स्टोन बेंच, हाईमास्क लाइट एवं सोलर लाइट का कार्य कराना जाना प्रस्तावित है। जिसमें विट्रीफाइड टाइल्स, गेट, इन्टरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है जो कि अंतिम चरण में है अवशेष धनराशि की मॉग की गयी है।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता ना किया जाये और समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर जॉच की जाये।

बैठक में समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *