व्यूरो चीफ

कासगंजः प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना ‘‘मिशन रोजगार‘‘ प्रारम्भ की गयी है। शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु बैंको के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण का कार्य कराया जाता है।

उक्त जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी डूडा विद्याशंकर पाल ने बताया कि जनपद कासगंज के अन्तर्गत डे0-एन0यू0एल0एम0-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत चयनित निकाय/शहर- कासगंज के शहरी बेरोजगार युवाओं (जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रू0 1.00 लाख से अधिक न हो) से स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यक्तिगत ऋण अधिकतम रू0 2.00 लाख एवं समूह ऋण अधिकतम रू0 10.00 लाख अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से अनुदान आधारित ऋण प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। रिसभ सी0एस0सी0 सेन्टर, सहावर गेट, निकट राधे बैण्ड, कासगंज पर दिनांक 29.09.2021 एवं 30.09.2021 को सुबह 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक दो दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें नगर पालिका परिषद कासगंज शहर के युवक/युवतियॉ ऋण प्राप्त करने हेतु ऋण आवेदन प्राप्त व जमा कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *