कासगंज (सू0वि0)। आयुक्त अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ गौरव दयाल द्वारा अवगत कराया गया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रतिभाशाली व उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात् प्रशिक्षण/ऑनलाइन सलाह प्रदान किये जाने हेतु अलीगढ़ मण्डल की दो संस्थाओं नौरंगी लाल राजकीय इण्टर कालेज अलीगढ़ तथा एस0एम0बी0 इण्टर कालेज रामघाट रोड अलीगढ़ में निशुल्क शिक्षण कार्य आरम्भ कराया गया था परन्तु कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रत्यक्ष शिक्षण कार्य बन्द करते हुए ऑन लाइन शिक्षण कार्य जारी रहा।

वर्तमान में शासन के निर्देशो के क्रम में पुनः उक्त दोनों संस्थाओं में शिक्षण कार्य आरम्भ कराया गया है। एस0एम0बी0 इण्टर कालेज रामघाट रोड अलीगढ़ में प्रातः 10 बजे से एन0डी0ए0/सी0डी0एस0 एवं अपरान्ह 01 बजे से यू0पी0एस0सी0/यू0पी0स0 की कक्षायें प्रतिदिन संचालित हो रही हैं। इसी प्रकार नौरंगी लाल राजकीय इण्टर कालेज अलीगढ में जे0ई0ई0 एवं नीट की कक्षायें पूर्वान्हः 11ः30 बजे से प्रतिदिन संचालित हो रही है। समस्त पंजीकृत अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि अपने पाठयक्रमानुसार कक्षाओं में पहॅॅुचकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *