Mksy.Up.gov.In पर प्रत्येक लाभार्थी का आवेदन सभी छ: श्रेणीयों में उक्त पोर्टल के माध्यम से कराएं ऑनलाइन
कासगंज : जनपद में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का पोर्टल हुआ पुनः संचालित सभी को सूचित किया जाता है |
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का ऑनलाइन पोर्टल M.ksy.up.gov.in 17/10/ 21 से कार्य नहीं कर रहा था |
प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का ऑनलाइन पोर्टल
M.ksy.up.gov.in जो 17 अक्टूबर से कार्य नहीं कर रहा था, कि गुरुवार को दोबारा 3 बजे से क्रियान्वित हो गया है | अतः आप प्रत्येक संभावित पात्र लाभार्थी का आवेदन योजना अंतर्गत सभी छ: श्रेणीयों में पोर्टल के माध्यम से करा सकते हैं |
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के दिशा निर्देशन में मुख्य चिकित्साअधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी कासगंज को इस अनुरोध के साथ अपने अपने विभाग से लाभार्थियों का संबंधित इस श्रेणी में आवेदन कराने अग्रेषित कराने / अग्रसरित कराने की कृपा करें |
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कासगंज को सूचित किया जाता है |Mksy.up.gov.in पोर्टल के पुनः क्रियान्वित होने के संबंध में सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को अपने स्तर से सूचित करना सुनिश्चित करें |
