जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के दिये प्रमाण पत्र

बदायूँ शिखर सम्वाददाता

कासगंज: मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के समस्त वर्गों के छात्र छात्राओं के बैंक खातों में छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि भेजी गई।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को बधाई देते हुये छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृति के प्रमाणपत्र प्रदान किये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत शासन स्तर से निदेशालय द्वारा कक्षा 9 व 10 के 4731 छात्र छात्राओं को रू0 1,09,43,025-00 की धनराशि तथा दशमोत्तर कक्षाओं के 5137 छात्र छात्राओं को रू0 1,72,52,013-00 की धनराशि जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के बैंक खातों में भेजी गई है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए/जिला समाज कल्याण अधिकारी रामायण सिंह, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण/ पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्ञान देवी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *