कासगंज (सू0वि0)।  मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में विगत 19 अगस्त को सहायक श्रम विभाग द्वारा श्रम कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिको हेतु 15 योजनायें संचालित की जा रही है। लेकिन किसी भी योजना नतर्गत कोई प्रगति प्राप्त नहीं है तथा प्रगति शून्य है। योजनावार समीक्षा मे बताया गया कि शिशु हित जाभ योजना में 54 आवेदन जॉचोंपरांत प्राप्त हुये हैं और 369 जॉच हेतु लम्बित हैं।  संत रविदास योजना के 37 आवेदन जॉचोंपरांत प्राप्त हुये हैं और 175 जॉच हेतु लम्बित हैं।

योजनाओं की नगण्य प्रगति और सहायक श्रम प्रर्वतन अधिकारी अशाक कुमार पाण्डेय के बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि यह स्थिति अनुशासनहीनता है और गम्भीर लापरवाही का द्योतक है।

मुख्य विकास अधिकारी ने 23 अगस्त तक समस्त 15 योजनाओ में अद्यतन प्राप्त आवेदन पत्र व जॉचोपरांत प्राप्त आवेदन पत्र तथा लम्बित आवेदन पत्रों का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

बैठक में सहायक श्रम आयुक्त हेमा टमटा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी महेश कुमार सिंह व प्रधान सहायक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *