कासगंज: मुख्य विकास विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयों का पूर्वान्ह लगभग 11:30 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनेकों अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित पाये गये अधिकारी व कर्मचारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्हें कार्यालयों में नियमित रूप से समय से उपस्थित रहने की कड़ी चेतावनी दी।
निरीक्षण के दौरान जिला युवा कल्याण विभाग के मनोज कुमार यादव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया व रामनाथ, उद्यान विभाग के मानवेन्द्र मोहन, कौशल विकास के जीशान खान, समाज कल्याण विभाग के मनोज कुमार, डीपीआरओ कार्यालय के रामअवतार एवं विनीता आदि अनुपस्थित मिले।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिये कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 का मतदान सम्पन्न हो चुका है। अब सभी अधिकारी, कर्मचारी नियमित रूप से अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित रह कर अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करें। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब ज्यादा समय नहीं है। अपने सभी विभागीय कार्य नियमों का पालन करते हुये समय से पूरे करना सुनिश्चित करें।
