कासगंज (सू0वि0) : अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कासगंज नाहिद सुलताना ने अवगत कराया है कि उनके न्यायालय में मृतक विचाराधीन बन्दी मुन्ना लाल एवं काली चरन की न्यायिक जांच संख्या- 3/2021 लम्बित है।
यदि कोई व्यक्ति उक्त न्यायिक जांच में अपना पक्ष एवं साक्ष्य देना चाहता है तो वह 13 सितम्बर 2021 को अपरान्ह 4 बजे से 5 बजे तक न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कासगंज के न्यायालय में अपना पक्ष/साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।