जिलाधिकारी ने झण्डारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा दौड़ प्रतियोगिता को दिखाई हरी झण्डी
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज : अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को श्रीगणेश इंटर कालेज कासगंज में दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर झण्डारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा हरी झण्डी दिखाकर दिव्यांग बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता की शुरूआत कर सभी का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। सरकार आपके साथ है। दिव्यांगजन आगे बढ़ें और सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें। कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 दिव्यांग बच्चों ने उपस्थित होकर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गायन, नृत्य, दौड़, लेखन एवं कला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
समग्र शिक्षा अभियान-समेकित शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 14 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार तथा जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी के द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक वीके सिंह तथा सहावर, सोरों व कासगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद में दिव्यांग बच्चों हेतु कार्यरत संस्था साइटसेवर्स इण्डिया से राजू , अनुष्का सिंह, जिला पीटीआई राजेन्द्र सिंह तथा सम्बन्धित विद्यालयों के शिक्षक एवं व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।