कासगंज (सू0वि0)।  जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 23 जून 2021 आॅन लाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न कम्पनियांे द्वारा लगभग 1008 रिक्त पदों पर 18 से 35 आयु वर्ग के हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक (कृषि), आईटीआई, उत्तीर्ण व्यक्तियों का फोन काॅल के माध्यम से साक्षात्कार कर चयन करेंगी।

उक्त जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी एस0पी0 सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर सेवायोजन डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर अपना पंजीयन कराकर इसी पोर्टल पर अपने लाॅगिन में प्रदर्शित कम्पनी में अपनी शैक्षिक योग्यता/आयु के अनुसार आवेदन 22 जून 2021 तक अवश्य कर दें। अन्यथा रोजगार मेले में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।

जनपद न्यायालय में फोटोस्टेट मशीन के टोनर हेतु कुटेशन आमंत्रित

कासगंज (सू0वि0)।  अध्यक्ष क्रय समिति/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कासगंज विजेश कुमार ने बताया कि जनपद न्यायालय के प्रशासनिक कार्यालय की फोटोस्टेट मशीन सैमसंग डनसजपमगचतमेे ज्ञ2200छक् के लियेे नवीन टोनर/कार्टेज 707 एल क्रय किया जाना है।

टोनर की आपूर्ति हेतु इच्छुक जीएसटी रजिस्टर्ड फर्म अपना कुटेशन कार्यालय केन्द्रीय नजारत जनपद न्यायालय कासगंज में 15 जून 2021 की सांय 4 बजे तक उपलब्ध करा देें। सम्बन्धित जानकारी इसी कार्यालय से ले सकते हैं।

न्यायालय में हाजिर न होने पर अभियुक्त के विरूद्व होगी कड़ी कार्यवाही

कासगंज (सू0वि0)। थाना ढोलना पर विभिन्न मुकद्दमों में पंजीकृत अभियुक्त सोहिल पुत्र शमशाद निवासी भामों, थाना ढोलना जानबूझकर न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहा है। उक्त अभियोग की विवेचना उ0नि0 रामेश्वर दयाल द्वारा की जा रही है। यदि अभियुक्त न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है तो अभियुक्त के विरूद्व धारा 83 सीआर पीसी के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *