जवाहरलाल द्वारा
कासगंज । रविवार 7 फरवरी को उत्तराखंड के जोशीमठ में नंदा देवी ग्लेशियर के टूटने के बाद बिजनौर एवं नरौरा के रास्ते गंगा नदी में पानी की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पी एल जी सी कॉलोनी कार्यालय प्रांगण में आपातकालीन बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी संजय शर्मा एवं सत्यवीर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है आपातकालीन बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 88 680 16 669 है।