प्रतिनिधि द्वारा
कासगंज: जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 12 नवम्बर 2021 को ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कम्पनियां 1097 रिक्त पदो पर 18 से 35 वर्ष आयु के हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का फोन कॉल के माध्यम से साक्षात्कार कर चयन करेंगी। अभ्यर्थी अपना पंजीयन सेवायोजन पोर्टल पर अवश्य करा लें तथा अपनी शैक्षिक योग्यता व आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन एक दिन पूर्व तक अवश्य कर दें।