बदायूँ शिखर प्रतिनिधि

कासगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिहीन बनाने के लिये आज जनपद के समस्त पोलिंग बूथों पर कैम्प लगाये जायेंगे। यहां बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाताओं के फार्म जमा करेंगे।

अभियान के तहत 30 नवम्बर 2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6, नाम हटवाने हेतु फार्म-7 तथा संशोधन कराने हेतु फार्म-8 तथा किसी नाम को दूसरे मतदेय स्थल पर स्थानांतरित कराने हेतु फार्म-8 ए भरा जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये आयोग द्वारा  21 तथा 27 नवम्बर को विशेष अभियान चलाकर बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं के ऑनलाइन फार्म भरवायें जायेंगे। जो युवा 18 वर्ष या उससे अधिक हैं तो मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिये अवश्य आवेदन कर दें। आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु गूगल प्ले स्टोर पर वोटर हेल्प लाइन एप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *