कासगंज : थाना कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की सुबह गांव भैसोरा बुजुर्ग के बाहर खेत में किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गला रेतकर किसान की हत्या की गई है। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग पहुंच गए। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक गांव भैसोरा बुजुर्ग निवासी 52 वर्षीय होरीलाल के खेत में मंगलवार को आलू की खोदाई हुई थी। खोदाई में निकला आलू खेत पर ही रखा हुआ था। जिसकी रखवाली के लिए होरीलाल रात में खेत पर ही रुके। बुधवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो होरीलाल का शव लहूलुहान हालत में पड़ा देखा।
इसकी जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर गहनता से छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि किसान का गला रेता गया है। उसकी हत्या किसने की है, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है।
