कासगंज : आज दिनाँक 22.04.2023 को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कासगंज में वर्ल्ड अर्थ डे (world earth day) मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री चंद्रवीर सिंह ने सभी
प्रशिक्षुओं को जागरूक किया एवं ऊर्जा की बचत पनि की बचत, एकल उपयोग प्लास्टिक को कम करना, ई अपशिस्ट कम करना, और टिकाऊ खाद्य प्रणाली को अपनाना आदि बिन्दुओं पर जागरूक
किया और सभी ने इस अवसर पर पर्यावरण साफ एवं स्वच्छा रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षण समनवयक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक श्री शांति स्वरूप, आर
सेटी पूर्व निदेशक श्री अजीत सिंह, श्री सुशील कुमार अथिति संकाय एवं सभी प्रशिक्षु मौजूद रहे ।