कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि जनपद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परम्परागत ढंग के साथ मनाया जायेगा। सभी सरकारी भवनों पर प्रातः 8ः30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प को स्मरण कर राष्ट्रगान का गायन होगा। कोविड महामारी के कारण सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन न किया जाये। किसी भी प्रकार की कोई यात्रा की अनुमति नहीं दी जायेगी। गैर परम्परागत कार्यक्रम प्रतिबन्धित रहेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक के झण्डांे का इस्तेमाल नहीं किया जाये। समस्त नगरीय निकायों द्वारा महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर साफ सफाई, रोशनी एवं माल्यार्पण कराया जाये तथा सफाई व्यवस्था का विशेष अभियान चलाया जाये। सभी सरकारी भवनों को 25 व 26 जनवरी की रात्रि में प्रकाशमान किया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव, डीआईओएस, बीएसए एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *