कासगंज : कासगंज में ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम का राज खुलने पर प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। इधर प्रेमी ने भी प्रेमिका की मौत की खबर सुन फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना को लेकर तनाव का माहौल है।
फोन पर बातचीत करते थे प्रेमी-युगल
एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी के प्रेम संबंध पटियाली क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी अंकित से थे। आपस में प्रेमी-युगल आए दिन फोन पर बातचीत करते थे। इसकी जानकारी परिजनों को भी हो गई। अंकित की बुआ लड़की के गांव में रहती हैं। भाईदूज पर वह अपनी बुआ के साथ गांव करनपुर से आया हुआ था। सोमवार सुबह लगभग 11 बजे अंकित अपनी प्रेमिका को बार-बार फोन लगा रहा था। किसी तरह इसकी जानकारी प्रेमिका के पिता को हो गई। पिता ने फोन पर प्रेमी की बातचीत भी सुन ली। पड़ोस में अंकित की बुआ के घर लड़की के परिजन पहुंचे और अंकित को फटकारा। आरोप यह भी है कि परिजनों ने युवक से मारपीट कर उसकी जान लेने की कोशिश की।
लड़की ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
लड़की के परिजन प्रेमी के रिश्तेदारों के घर थे और प्रेमिका घर में अकेली थी। उसने घर के बरामदे में लगे कुंदे पर साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने जब लड़की को फंदे पर झूलता देखा तो कोहराम मच गया। युवक को जब प्रेमिका की मौत की खबर मिली तो उसने भी अपनी बुआ के घर रस्सी से कुंदे में फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। रिश्तेदारों ने यह देख उसे फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत गंभीर है। घटना की सूचना पर सीओ सिटी दीप कुमार पंत, ढोलना थाना प्रभारी ओमप्रकाश मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि प्रेमी पटियाली के गांव करनपुर का रहने वाला है और प्रेमिका दूसरे गांव में रहती थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध की जानकारी परिजनों को हुई तो प्रेमिका के परिजनों और प्रेमी के रिश्तेदारों में विवाद हुआ। प्रेम का राज खुलने पर प्रेमिका ने फांसी लगा ली। प्रेमिका की मौत पर प्रेमी ने भी खुदकुशी को कोशिश की। कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
