राजनैतिक दलों को कोई शिकायत या सुझाव हो तो समय से दे दें
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: आयुक्त अलीगढ़ मण्डल एवं जिले के नोडल अधिकारी श्री गौरव दयाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत व अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित निर्वाचन बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिहीन बनाने के लिये 30 नवम्बर 2021 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें राजनैतिक दलों को कोई शिकायत या सुझाव देने हांे तो समय से दे दें।
मण्डलायुक्त ने विस्तार से समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अभियान के दौरान जनपद में कितने वोट बढ़े या घटे हैं इसकी सूचना राजनैतिक दलों को अवश्य समय से दे दी जाये। समीक्षा करें कि राजनैतिक दलों द्वारा कितने बीएलए तैनात कर दिये गये हैं। उनका तथा निर्वाचन कार्य में लगे समस्त कार्मिकों का वैक्सीनेशन आवश्यक है। गरूढ़ एप पर शतप्रतिशत फार्म फीड करायें। कोई पेंडेंसी न रखी जाये। फार्मों को इकट्ठा न करें, फीडिंग कराते रहें। समस्त अधिकारी, कर्मचारियों से भी वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करायें। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी आवेदन फार्म प्राप्त किये जायें। इसके लिये लोगों को जागरूक किया जाये।
बैठक में अपर आयुक्त अलीगढ़ मण्डल मनीष कुमार नाहर ने कहा कि जहां वोटिंग प्रतिशत विगत निर्वाचन में कम रहा है, वहां स्वीप कार्यक्रमों के क्रियाकलापों को बढ़ाकर जनमानस को जागरूक किया जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जनपद में 01 नवम्बर 2021 से अब तक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिये 12745 आवेदन फार्म प्राप्त हुये हैं। जिनकी फीडिंग हो चुकी है। पुनरीक्षण कार्य को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिले में 23 जोनल तथा 87 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।