कासगंज : कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को भैंस चुराकर ले जा रहे बदमाशों ने विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। ग्रामीणों ने घेराबंदी की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सिकंदरपुर वैश्य थाना के गांव नगला डंबर निवासी महाराज सिंह पुत्र नन्हें सिंह घेर में बंधे पशुओं की रखवाली के लिए मंगलवार रात सोए थे। इसी घेर में उनका भतीजा गोविंद और गांव का ही उसवीर (20) पुत्र महेश सोया हुआ था। रात तकरीबन 12 बजे तीन बदमाश घेर में घुस आए और महाराज सिंह की भैंस खोलकर ले जाने लगे।
युवक के सिर में लगी गोली
आहट होने पर घेर में सो रहे तीनों लोग जाग गए और बदमाशों का पीछा करने के लिए उसवीर ने मोबाइल से टॉर्च चलाई। उसवीर की मोबाइल टॉर्च देखते ही बदमाशों ने उसकी फ्लैश के आधार पर गोली मार दी जो उसके सिर में जा लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलते ही गांव में दहशत फैल गई।
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए और घटनास्थल की ओर दौड़े। देर रात तक ग्रामीणों ने आसपास खेतों में बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिसबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सिकंदरपुर वैश्य थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि भैंस खोलने आए बदमाशों ने युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है।
