कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि घातक बीमारी कोरोना से निजात दिलाने के लिये सरकार द्वारा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में 01 जून 2021 से प्रदेश के समस्त जनपदों में 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों का कोरोना टीकाकरण किया जायेगा। प्रत्येक जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन वर्कप्लेस टीकाकरण का आयोजन किया जायेगा। जनपद न्यायालय, मीडिया प्रतिनिधियों, राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मियों, परिवहन कर्मियों, रेलवे, शिक्षकों तथा अन्य सभी सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा। इसके साथ ही जनपद में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता पिता का टीकाकरण भी कराया जाना है।
इसके लिये नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगवाकर टीकाकरण कराया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक लोग कोरोना का टीका लगवाकर सुरक्षित हो सकें। जिलाधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रभावी कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये हैं।
वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा खरीफ गोष्ठी राज्य स्तरीय 31 मई तथा मण्डलीय 04 जून को
कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में 31 मई को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से अपरान्ह 1:30 बजे तक वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन होगा। इसी प्रकार अधिक फसल उत्पादन के लिये मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन 04 जून 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को समस्त सूचनाओं सहित एनआईसी कक्ष में उपस्थित होकर दोनों गोष्ठियों में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये हैं।
आवश्यकता होने पर हेल्पलाइन नम्बरों पर संपर्क करें।
कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप के दृष्टिगत जनसामान्य की सुविधा के लिये काफी संख्या में हेल्पलाइन नं0 बढ़ा दिये गये हैं। कोरोना से घबरायें नहीं, किसी भी जानकारी एवं सहायता के लिये जनपद कासगंज के इंटीग्रेटेड कमांड सेन्टर के हेल्पलाइन नम्बरों पर तुरंत संपर्क करें।
कोविड से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये इंटीग्रेटेड कमांड सेन्टर के कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नं0 8445154808 तथा 8791292672 एवं वाट्सएप नं0 8791392672 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है। इनके अलावा जनसुविधा के लिये हेल्पलाइन नं0 8266987258 तथा 8266987259 एवं 8265848869 और 7451038869 तथा 7217474909 और बढ़ा दिये गये हैं।