- एकरूपता और भव्यता के साथ सोरों की पहचान बनेगा मेला
- मेले में बालीवुड गाने रहेंगे प्रतिबन्धित।
जिला सम्वाददाता
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि सोरों नगर क्षेत्र में 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2021 तक होने वाले मेला मार्गशीर्ष को एकरूपता और भव्यता के साथ लगवाया जाये। मेले को बेहतर और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये विभिन्न समितियां गठित कर दी गई हैं। मेले के दौरान बालीवुड गाने प्रतिबन्धित रहेंगे। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र को मेला मार्गशीर्ष का नोडल अधिकारी नामित कर दिया गया है। मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम कासगंज रहेंगे।
कलेक्ट्रेट सभागार में मेला मार्गशीर्ष की तैयारियों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में स्थानीय लोगों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिये मंच दिया जाये। प्रतियोगिताओं में निर्णय के लिये जजो के पैनल बनाये जायें। मेले की स्वागत समिति और मंच की व्यवस्थाओं के लिये डीपीआरओ और जिला विकास अधिकारी रहेंगे। यातायात व्यवस्था के लिये एआरटीओ तथा मंच सज्जा पण्डाल के लिये एसडीएम कासगंज व खण्ड विकास अधिकारी सोरों को नामित किया गया है। स्थानीय कलाकारों की व्यवस्था हेतु पीडी डीआरडीए तथा प्रचार प्रसार समिति में ऋतु सिरोही व अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया को नामित किया गया है। रंगोली प्रतियोगिता व बच्चों के ग्रुप सांग व गु्रप डांस की व्यवस्था तथा मेले की लेखाजोखा समिति हेतु बीएसए व जिला विद्यालय निरीक्षक की समिति बनाई गई है। मेले में आने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सहित वाहनों की पार्किंग, प्रकाश एवं सफाई, शौचालय, स्नान, पेयजल, अग्निशमन, आदि की समुचित व्यवस्थायें अच्छे ढंग से कराई जायंे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले का उद्घाटन 11 दिसम्बर 2021 को तथा 14 व 19 दिसम्बर 2021 को मुख्य स्नान का आयोजन होगा। समस्त आवश्यक व्यवस्थायें अच्छे ढंग से कराई जायें। पीएसी की दो मोटर वोट मौजूद रहें। चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहे। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की साफ सफाई आदि की व्यवस्था अच्छे ढंग से की जाये। मेले में कोविड वैक्सीनेशन के लिये हेल्पडेस्क लगेगी। स्वास्थ्य शिविर में एम्बूलेंस की भी व्यवस्था रखी जाये। मेले में रात्रि के कार्यक्रमों में कवि सम्मेलन, भजन सन्घ्या, लेजर शो, स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम तथा मैजिक/ साइंटिफिक शो का आयोजन कराया जायेगा। दिन के कार्यक्र्रमों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, स्कूली बच्चों का गु्रप डांस, ग्रुप सांग, स्वास्थ्य विभाग का कार्यक्रम तथा पर्यावरण गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन कराया जायेगा। फील्ड कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कराया जायेगा। मेले में जगह -जगह मतदाता जागरूकता हेतु निर्धारित लोगो लगाया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सचिन, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, एसडीएम कासगंज पंकज कुमार, एस0डी0एम0 न्यायिक विनोद जोशी, बीएसए, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
