कोविड वैक्सीनेशन में आशाओं का कार्य सराहनीय, दूसरी डोज के लिये भी इसी उत्साह से कार्य करें-जिलाधिकारी
अच्छा कार्य करने वाली 22 आशाओं को किया गया सम्मानित।
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में मार्गशीर्ष मेला ग्राउण्ड सोरों के मंच पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आशाओं द्वारा वंदना व स्वागत गीत तथा संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण एवं कोविड वैक्सीनेशन आदि से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन में आशाओं द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुये कहा कि रणनीति बनाकर आशाओं के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज का लक्ष्य 80 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। जिस प्रकार प्रथम डोज के लिये कार्य किया है, इसी उत्साह, उल्लास और मनोयोग से कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने का कार्य करें। वैक्सीनेशन करना पुण्य का कार्य है। आप जीवनरक्षक का कार्य कर रही हैं। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन कराकर पुण्य कमायें। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में आशाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस अवसर पर जिले के प्रत्येक विकास खण्ड की सराहनीय कार्य करने वाली तीन तीन आशाओं तथा अर्बन क्षेत्र से एक आशा का चयन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा इन 22 आशाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आशाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।
आशा सम्मेलन में सीएमओ डा0 अनिल कुमार, एसीएमओ डा0 एसपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अंजुश, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 सीएल यादव, जिला शहरी स्वा0 समन्वयक मौ0यूसुफ, डीपीएम पवन कुमार, डीसीपीएम केपी सिंह, राज तोमर, धर्मेन्द्र कुमार, डा0 हशरत अली, सुरेन्द्र सिंह राठौर, चिकित्साधीक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आशायें उपस्थित रहीं।
