कासगंज: सोरों के पौराणीक मेले (मेला मार्गशीर्ष) में आज सांध्य कालीन आयोजन में सूचना विभाग में पंजीकृत विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक व ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को विभिन्न विषयों स्वच्छता अभियान, महिला सुरक्षा, 1090, मतदाता जागरूकता पर जानकारी दी गयी साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं उपलब्धियों, नीतियों एवं निर्णयों एवं विकास की रीत सबकी जीत विषयों पर भी कलाकारांे ने अपनी प्रस्तुतियॉ दी।
मेेले में मथुरा से आये बृजवासी सांस्कृतिक दल, बरेली से आये दुलारी नाट्य संस्था, रंगायन आट्स के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियॉ दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया सहित सूचना विभाग के कर्मचारीगण व कार्यक्रमों का आनन्द लेते हुये आमजन उपस्थित रहे।
