कासगंज (सू0वि0)। मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत श्रीमती निर्मला दीक्षित जी मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकासखण्ड सोरों के सभागार में महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मा0 सदस्या श्रीमती निर्मला दीक्षित ने कार्यक्रम के आरंभ में गर्भवती महिलाओं को फलों की टोकरी देकर गोद भराई रस्म अदा की तथा नवजात शिशुओं को अपने हाथों से खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को स्वस्थ रहने के लिये पौष्टिक आहार अवश्य मिलना चाहिये तथा समय से टीकाकरण होना अत्यंत आवश्यक है। सरकार की मंशा है कि महिलायें स्वस्थ, सशक्त, शिक्षित, सुरक्षित, स्वावलंबी तथा आत्म निर्भर बनें तथा अपने अधिकारों को पहचानें। जिसके लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनायें संचालित की जा रही हैं। महिलायें इनका भरपूर लाभ उठायें।
श्रीमती दीक्षित ने महिलाओं से उनकी समस्याओं, शिकायतों के बारे में विस्तार से बातचीत की। जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रताड़ना, उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित 08 महिलाओं द्वारा अपनी समस्यायें शिकायतें प्रस्तुत की गईं। जिन्हें गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें शीघ्र निस्तारित कराकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों से गर्भवती महिलाअंो एवं दिव्यांगजनों के टीकाकरण, कन्या सुमंगला योजना की प्रगति, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से उनकी विभागीय दिक्कतों तथा गत जनसुनवाई प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज सुश्री नितिशा सिंह द्वारा सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित आशाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, महिला पुलिस कर्मियों व अन्य महिलाओं को विधिक साक्षरता मिशन के तहत अपने अधिकारों और कर्तव्यों तथा उपलब्ध कराई जा रही कानूनी सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तार से विधिक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ओमप्रकाश यादव, जिला कार्यक्रम विभाग से अजय सिंह, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, परियोजना अधिकारी डूडा विद्याशंकर पाल, महिला थानाध्यक्ष व अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।