महिला सशक्तिकरण गोष्ठी एवं जनसुनवाई में करेंगी प्रतिभाग।
जिला सम्वाददाता
कासगंज: मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग उ0प्र0 श्रीमती निर्मला दीक्षित जी की अध्यक्षता में 21 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे, श्री दद्दा पब्लिक स्कूल, कासगंज में महिला सशक्तिकरण सेमीनार/गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
अपरान्ह 01 बजे श्रीमती दीक्षित द्वारा गेस्ट हाउस, लोक निर्माण विभाग नदरई गेट कासगंज के सभागार में महिलाओं से सम्बन्धित जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जनपद की ऐसी महिलायें जो किसी भी प्रकार की प्रताड़ना, उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं, तो त्वरित न्याय एवं महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने हेतु उक्त जागरूकता शिविर तथा जनसुनवाई में अपनी समस्या के विवरण सहित उपस्थित हों।
