महिलायें संचालित योजनाओं का लाभ उठायें : निर्मला दीक्षित
कासगंज: मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग,उ0प्र0 श्रीमती निर्मला दीक्षित जी की अध्यक्षता में नदरई गेट कासगंज स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला सशक्तिकरण सेमीनार/गोष्ठी तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। श्रीमती दीक्षित के समक्ष 12 महिलाओं द्वारा अपनी समस्याओं/शिकायतों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। जिनमें से 02 कोर्ट से सम्बन्धित थे तथा 10 प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्घित अधिकारियों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने गत जनसुनवाई प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
श्रीमती निर्मला दीक्षित ने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में छात्राओं का हेल्थ कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेे। छात्राओं के लिये गर्म कपड़े, स्वेटर, बिस्तर तथा छात्रावास में गीजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था रहे। बच्चियों की सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालयों की ऊंची बाउण्ड्रीवाल अवश्य होनी चाहिये। जिला प्रोबेशन अधिकारी इस व्यवस्था को चैक करें। वृद्वाश्रम में सेनेटाइजेशन और फागिंग की व्यवस्था कराई जाये तथा समय समय पर वृद्वजनों का स्वास्थ्य एवं कोविड परीक्षण कराया जाये।
महिला सशक्तिकरण सेमीनार/गोष्ठी के दौरान श्रीमती दीक्षित ने रानी लक्ष्मीबाई सम्मान योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन सहित महिलाओं के लिये संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी प्र्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्रीमती दीक्षित ने कहा कि सरकार की मंशा है कि महिलायें स्वस्थ, सशक्त, शिक्षित, सुरक्षित, स्वावलंबी तथा आत्म निर्भर बनें तथा अपने अधिकारों को पहचानें। जिसके लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनायें संचालित की जा रही हैं। महिलायें इनका भरपूर लाभ उठायें।
श्रीमती दीक्षित ने महिलाओं से उनकी समस्याओं, शिकायतों के बारे में विस्तार से बातचीत की। जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रताड़ना, उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित 12 महिलाओं द्वारा अपनी समस्यायें शिकायतें प्रस्तुत की गईं। जिन्हें गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें शीघ्र निस्तारित कराकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलायें जो किसी भी प्रकार की प्रताड़ना, उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं, तो त्वरित न्याय जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकती हैं।
इस अवसर पर जिला विधिक जागरूकता कार्यक्रम के प्रभारी तथा प्रतिनिधि, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमित कुमार चौहान, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, चिकित्साधिकारी डा0 शैफाली, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अनीता उपाध्याय, महिला थाना प्रभारी, महिला कल्याण अधिकारी तथा जिला प्रोबेशन, समाज कल्याण सहित सम्बन्घित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।