कासगंज (सू0वि0)। हाकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय उ0प्र0 के तत्वावधान में 29 अगस्त, 2021 राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिन) के अवसर पर 28 व 29 अगस्त, 2021 को प्रातः 08 बजे से अण्डर 14 वर्ष बालक वर्ग की हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन ज़िला स्पोट्र्स स्टेडियम, सोरों, कासगंज मंे कराया जाएगा ।
जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजूर आलम अंसारी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है। प्रवेश हेतु टीम के खिलाड़ियों के नाम टीम मैनेजर के साथ संस्था/स्कूल के लेटर हेड पर प्रधानाचार्य से हस्ताक्षर कराकर किया जा सकता है। प्रतियोगिता के दिन जन्म तिथि प्रमाण पत्र मूलरूप में लाना अनिवार्य है।
प्रतियोगिता के प्रत्येक विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।