बदायूँ शिखर ब्यूरो
कासगंज : केन्द्रीय अभिलेख पाल अधिकरण सीआरए एनएसडीएल द्वारा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत पंजीकृत अभिदाताओं को उनके प्रान खाते पर हुई कटौतियों से सम्बन्धित मासिक व वार्षिक सूचना सम्बन्धित अभिदाताओं को नियमित रूप से उनके मोबाइल पर ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। जिन प्रान खातों में अभिदाता का मोबाइल नम्बर, ई-मेल अपूर्ण है, उन अभिदाताओं को अंशदान से सम्बन्धित सूचना प्राप्त होने में विलम्ब एवं कठिनाई होती है। जिसके लिये अभिदाता द्वारा पत्राचार किया जाता है। इसी प्रकार जिन प्रान खातों में अभिदाता द्वारा बैंक खाते का विवरण पूर्ण नहीं किया गया है, उन अभिदाताओं को सेवा निवृत्ति पर भुगतान में परेशानी हो सकती है तथा जिन खातांें में अभिदाता द्वारा नामांकन विवरण पूर्ण नहीं किया गया है, उन प्रान खातों में अभिदाता की मृत्यु पर भुगतान में परेशानी हो सकती है।
उक्त जानकारी देते हुये वरिष्ठ कोषाधिकारी कासगंज अनिल कुमार सिंह ने जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों एवं कार्यालयाध्यक्षों से अनुरोध किया है कि अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारी, कर्मचारियों के राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अन्तर्गत पंजीकृत प्रान खातों में अपूर्ण विवरण यथा मोबाइल नम्बर, बैंक विवरण, नामांकन विवरण एवं ई-मेल यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
