• जिलाधिकारी ने जनसामान्य को दिया अपना सन्देश आम जनता तक पहुंचाने का अवसर।

  • आपका वोट है आपकी आवाज कासगंज या वोट 4 कासगंज पर शेयर करें  अपना वीडियो अथवा व्हाट्सएप नं0 9675380344 पर भेजें।

कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वीप बैठक के दौरान 25 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में वीडियो मेकिंग कम्पटीशन का शुभारंभ किया। इस कम्पटीशन की थीम है-(1) आओ चलें मतदान करें। (2) -महिला मतदाता  (3)-युवा मतदाता  (4)-80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता (5)-दिव्यांग मतदाता (6)-मतदान में कोविड उचित व्यवहार।। कम्पटीशन में सहभागिता करने हेतु कविता, स्लोगन, नृत्य प्रदर्शन या गीत से सम्बन्धित अपना 15 सेकेण्ड का वीडियो सन्देश निर्धारित फार्मेट के साथ 22 जनवरी से 25 जनवरी 2022 तक व्हाट्सएप नं0 9675380344 पर भेज सकते हैं। अपना वीडियो अधिक से अधिक # your vote your voice kasganj and #vote4 kasganj के साथ शेयर करें। निर्धारित फार्मेट पर अपनी फेसबुक, इन्स्टाग्राम, टिवटर आईडी का लिंक, अपना नाम, लिंग, उम्र, श्रेणी, प्रविष्टि का प्रकार अवश्य लिखें।

जिलाधिकारी ने जनसामान्य को अपना सन्देश आम जनता तक पहुंचाने अवसर देते हुये कहा कि आपका वोट आपकी आवाज है। सबसे अच्छे वीडियो को जिला निर्वाचन कार्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया जायेगा। साथ ही 26 जनवरी 2022 तक सबसे ज्यादा लाइक किये जाने वाले प्रतिभागी को जिला प्रशासन द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। प्रेजेंटेशन में कासगंज शब्द का प्रयोग अवश्य होना चाहिये। किसी भी राजनैतिक व्यक्ति/पार्टी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संदर्भित न करें। प्रेजेंशन धार्मिक, साम्प्रदायिक या अश्लील प्रकृति का न हो। प्र्रजेंटशन में किसी व्यक्ति का उल्लेख नहीं होना चाहिये। स्लोगन, कविता या गीत किसी दूसरे की नकल या कापी न हो। वीडियो 15 सेकेन्ड से ज्यादा न हो।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार, स्वीप प्रभारी जयंत गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *