कासगंज (सू0वि0)। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर को किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये अधिक से अधिक वादों, प्रकरणों, मामलों, अपीलों का निर्धारित तिथि पर निस्तारण किया जाना अपेक्षित है।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुये कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये अधिक से अधिक वादों, प्रकरणों, मामलों एवं अपीलों को चिन्हित करते हुये इनका निस्तारण 11 सितम्बर को करना सुनिश्चित करें। चिन्हित वादों, प्रकरणों का पूर्ण विवरण कलेक्ट्रेट पर वाद लिपिक को अथवा मेल आईडी पर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज को चिन्हित वादों, प्रकरणों, मामलों एवं अपीलों का विवरण समय से उपलब्ध कराते हुये राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाया जा सके। इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाये।