-
बचाव हेतु जनता को जागरूक करें।
-
जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट संचालन हेतु 04 टेक्नीशियन नियुक्त।
-
पीकू व्यवस्था को चैक करने हेतु कराई जायेगी मॉक ड्रिल।
कासगंज (सू0वि0) : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की डीटीएफ बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में फोगिंग कराई जाये, कहीं जलभराव न हो। स्वच्छता अभियान तेजी से चलाया जाये। ब्लीचिंग पाउडर आदि दवाओं का छिड़काव कराकर जीओ टैगिंग सहित फोटो उपलब्ध करायें। सभी एसडीएम अपने स्तर से भी समीक्षा बैठक कर क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करें। इस बदलते मौसम में वायरल बुखार, डेंगू ,मलेरिया, दिमागी बुखार, हैजा, चिकनगुनिया, टाइफाइड जैसे संचारी रोगों का प्रकोप प्रायः बढ़ जाता है। जनता को जागरूक करंे कि बुखार होने पर मात्र पैरासिटामोल लें। डेंगू होने पर स्वयं कोई एण्टीवाइटिक दवा न लें। चिकित्सक को अवश्य दिखायें। उक्त बीमारियां वायरस जनित हैं और मच्छर इनके संवहक हैं।
सीएमओ डा0 अनिल कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में स्थापित आक्सीजन प्लांट संचालन हेतु 04 टेक्नीशियन नियुक्त कर दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने पीकू की जानकारी लेते हुये कहा कि मॉक ड्रिल कराई जाये। जिससे की गई तैयारियांे की वास्तविक जानकारी हो सकेगी। 07 सितम्बर से 16 सितम्बर 2021 तक कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीड़ित व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हींकरण किये जाने हेतु विशेष अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिये अधिकारी, कर्मचारी अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी से निभाकर समय से कार्य पूर्ण करें। इसमें कोई भी ढिलाई न बरती जाये। चिन्हित लोगों का वैक्सीनेशन भी कराया जाना है। सर्वे हेतु जो टीमें क्षेत्र में जायें यदि उन्हें कहीं गंदगी दिखे तो तुरंत फोटो सहित सूचना दें, जिससे तुरंत सफाई कराई जा सके।
निर्धन परिवारांे को प्रतिवर्ष 5 लाख रू0 तक की निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पात्रों के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। समस्त पात्रों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिये शासन द्वारा आपके द्वार आयुष्मान 2.0 अभियान 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह जिला इस क्षेत्र में पिछड़ा है। अतः यहां 10 सितम्बर से ही अभियान शुरू कर दिया जाये और समस्त पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, पीडी डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एसडीएम सहावर, पटियाली एवं समस्त एमओआईसी तथा खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।