कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जनपद में बुखार एवं अन्य रोगों को प्रभावी ढंग से नियंत्रण हेतु निर्देश दिये हैं कि जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सभी ईओ ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रांे में युद्वस्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करायें। कहीं गंदगी के ढेर या जलभराव न रहे। मच्छरों का न पनपने दिया जाये। झाड़ियों आदि की सफाई कराई जाये। हैण्डपम्पों के आस-पास कीचड़ व जलभराव न होने दिया जाये। जनता को जागरूक करें कि अपने घरों और आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। कूलरों आदि में पानी एकत्र न रहने दें।
समस्त एमओआईसी स्तर से स्वास्थ्य टीमों को सक्रिय कर दिया जाये। एन्टी लार्वा आदि का छिड़काव रोस्टर बना कर कराया जाये। राजस्व कर्मी भी सक्रिय रहें यदि किसी गॉव में डेंगू का कोई केस मिले तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। विद्यालयों की छतों पर यदि कहीं वर्षा का जल जमा है तो इसे साफ करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में दवायें उपलब्ध हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से भी सफाई कार्य कराने, सड़क किनारे से झाड़ियां हटाने, जलभराव हटाने आदि की व्यवस्था की गई है। जिला चिकित्सालय में डेंगू कंट्रोल रूम सक्रिय है। डेंगू के सम्बन्ध में कोई भी सूचना हो तो तुरंत कन्ट्रोल रूम पर इसकी जानकारी दी जाये।
