जिला सम्वाददाता
कासगंज: सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन सोरों स्थित जिला स्टेडियम में किया गया। मा0 सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया जी द्वारा खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। जिसमें विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, जिला महामंत्री भाजपा राजवीर सिंह भल्ला व अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बालक बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। दौड़ में विजयी खिलाड़ियों को सांसद जी द्वारा पुरूस्कृत भी किया गया।
सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 24 नवम्बर से 26 नवम्बर 2021 तक कराया गया। बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, युवक मंगल दल के सहयोग से आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के दौरान विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बड़ी संख्या में बालक बालिकाआंे द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। खेल स्पर्धा में एथलेटिक्स खो-खो, लम्बी कूद, ऊंची कूद, कुश्ती, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन कराया गया।
शुक्रवार को खेलों के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र व उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा विजयी खिलाड़ियांे को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।
सांसद खेल स्पर्धा के समापन पर जिला महामंत्री भाजपा राजवीर सिंह भल्ला, जिला उपाध्यक्ष महिला अनीता उपाध्याय, महामंत्री युवा नम्रता तथा अन्य जनप्रतिनिधि, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार, व अन्य विभागीय अधिकारी तथा प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे।