कासगंज : जिले के प्रख्यात एन आर पब्लिक स्कूल में वन्य जीव प्राणी की सुरक्षा के महत्वत्ता के अंतर्गत एन आर पब्लिक स्कूल में हुआ चित्रकला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय में पधारे अतिथि गण एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री विवेक कुमार राजपूत जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य एस पी राजपूत जी के द्वारा मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में आए अतिथि श्री हरिशंकर शुक्ल(प्रभारी वन अधिकारी कासगंज), प्रदीप कुमार वर्मा(क्षेत्रीय वन अधिकारी कासगंज), राजेश जी गौतम (सेक्शन अधिकारी कासगंज), अखंड प्रताप सिंह (वन दरोगा जी कासगंज), श्रेष्ठ गौतम (वनरक्षक कासगंज) जी का स्वागत विद्यालय में किया गया। विद्यार्थियों ने अनेकों चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा निखारी जिसमें कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विजयी होने वाले प्रथम स्थान पर हर्षित कुमार कक्षा 10 से द्वितीय स्थान पर कशिश मौर्य कक्षा 11 से एवं तृतीय स्थान पर केशव विजनरी कक्षा 10 से रहे। अंत में वन्य अधिकारी एवं विद्यालय के प्रबंधक जी वन्य महत्व को विस्तार पूर्वक अपनी वाणी से समझाया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कुलदीप शर्मा जी द्वारा किया गया।
इस मौके पर कुलदीप शर्मा, पंकज कुमार, पी सिंह, मोहन लाल शर्मा, भूपेंद्र जी, आनंद प्रकाश, संजय उपाध्याय, सचिन मौर्य, श्वेता सिंह, अनामिका वशिष्ठ, प्रियांशी अग्रवाल, पूनम, जहान्वी दुबे, बबीता राजपूत, एलिस, बबीता पाल, गरिमा शर्मा, सुबही जमाल, पी. के पांडे, प्रीति राजपूत, अमित उपाध्याय, सुधीर यादव, अखिलेश पुंडीर आदि उपस्थित रहे।
