कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के आदेशों के क्रम में उचित दर राशन की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आपूर्ति निरीक्षक रामशरण द्वारा उचित दर विक्रेता दुशासन ग्राम पंचायत सुजानपुर विकासखण्ड अमांपुर का निरीक्षण किया गया जहॉ पाया गया कि 29 कार्डधारकों से माह में वितरण के समय 10 रूपयें की वसूली की गयी है तथा 01 से 02 किलों ग्राम तक खाद्यान्न कम देकर खद्यान्न की घटतौली की गयी है। निरीक्षण में मौंके पर स्टाक कम पाया गया तथा उचित दर दुकान पर आवश्यक सूचनायें प्रदर्शित नहीं पायी गयी। इस प्रकार उचित दर विक्रेता द्वारा राशन वितरण में गम्भीर अनियमिततायें बरती गयीं। जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं उ0प्र0 आवश्यक वस्तु (विक्रय एवं वितरण का विनियमन) आदेश 2016 के विविध प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध है।
उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी कमलनयन ने बताया है कि उक्त के दृष्टिगत विक्रेता दुशासन ग्राम पंचायत सुजानपुर विकासखण्ड अमांपुर तहसील सहावर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराते हुये दुकान का अनुबंधपत्र निलम्बित किये जाने की कार्यवाही की गयी।