जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गये हैं उन्हें सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर किया जाये

कासगंज (सू0वि0) : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें सम्बन्धित विभागों को यथाशीघ्र हैण्डओवर किया जाये। पटियाली-सोरांे मार्ग पर 32 यात्री शेड बनाये जायें। जिनमें से कुछ मॉडल शेड तैयार करायें। जिन कार्यालयों पर विद्युत देय बकाया है, ऐसे प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित किया जाये। कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभाग राजस्व वसूली के लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति करें। वृक्षारोपण कार्य की 17 जुलाई को जीओ टैगिंग कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने जनपद में विद्युत आपूर्ति की कमी की समस्या एवं व्यवधान को गंभीरता से लेते हुये अधिशाषी अभियंता विद्युत के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि विद्युत विभाग अपना रवैया सुधारे और विद्युत व्यवस्था में सुधार लाये अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। विद्युत तारों के कारण जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें यथाशीघ्र क्लेम दिलाया जाये। बजट की कमी हो तो प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। विद्युत उपभोक्ता बढ़ाकर राजस्व वसूली बढ़ाने पर ध्यान दें।

निराश्रित महिलाओं की पेंशन स्वीकृति तथा कन्या सुमंगला योजना में 7291 आवेदन पत्र सत्यापन के बाद अग्रसारित किया जाना है। जहां सत्यापन लम्बित हैं वहां के ईओ और बीडीओ यथाशीघ्र सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि नबादा-पटियाली में गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त कार्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाये। कार्यालयाध्यक्ष समय से कार्यालयों में बैठें, कोरोना का टीका लगवायें। कर्मचारियों का भी टीकाकरण कराकर सूची उपलब्ध करायें, सत्यापन कराया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एकेे श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *