जिला सम्वाददाता
कासगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत विधानसभा कासगंज क्षेत्र के पोलिंग बूथों के निरीक्षण कर के आये सेक्टर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सभी से निरीक्षण के समय पोलिंग बूथो पर पायी गयी कमियों के बारे में जाना।
सेक्टर आफिसर्स ने अपने-अपने आवंटित क्षेत्र के पोलिंग बूथों की कमियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया गयी कमियों को संबंधित अधिकारियों से ठीक कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को प्रदान किये।
सेक्टर आफिसर्स ने बताया कि कुछ बूथो पर बाउण्ड्रीवाल नहीं है या आने जाने का रास्ता खराब है विद्युत कनेक्शन नहीं है, हैण्डपम्प खराब है बाउण्ड्रीवाल अपूर्ण है। पीने का पानी साफ नहीं है। इसी प्रकार विभिन्न विद्यालयों में स्थित पोलिंग बूथों पर शौचालय क्रियाशील न होने, आने जाने का रास्ता खराब होने, भवन की स्थिति खराब होने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि कमियॉ टीक करायी जायेंगी तब पुनः सभी पोलिंग बूथों के भवन, बाउण्ड्री वाल, रैम्प, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर, पोलिंग बूथ तक आने जाने का रास्ता आदि समस्त व्यवस्थाओं को भलीभांति चैक कर आख्या उपलब्ध करायें। यदि कोई कमियां हैं तो छिपायें नहीं, लिखकर बतायें, जिससे उन्हें दूर कराया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उपजिलाधिकारी कासगंज पंकज कुमार, उपजिलाधिकारी न्यायिक विनोद जोशी, बीएसए, अधि0अभि0 विद्युज तथा समस्त क्षेत्रीय सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।
