कासगंज: विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न और सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 का प्रयोग करते हुये विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार निर्धारित जोन के लिये जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अधिकारियों को तैनात किया गया है। जो आयोग के निर्देशानुसार अपने क्षेत्र में कार्य/भ्रमण करेंगे। जनपद को 11 जोन तथा 94 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र कासगंज के 04 जोन के लिये अधिशाषी अभियंता सिंचाई, अधिशाषी अभियंता आरईडी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता नलकूप को, विधानसभा क्षेत्र अमांपुर के 03 जोन के लिये जिला वनाधिकारी, अधिशाषी अभियंता जलनिगम तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा विधानसभा क्षेत्र पटियाली के 04 जोन के लिये ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, मण्डी सचिव कासगंज, जिला विद्यालय निरीक्षक व अधिशाषी अभियंता लोनिवि को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी तथा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कासगंज को आरक्षित जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।